Gauhar Khan Fiance Zaid Darbar कौन है | Zaid Darbar Kon Hai | Boldsky

2020-12-22 62

Bollywood actress Gauhar Khan is going to tie the knot with her long time boyfriend Zaid Darbar on 25 December. On one hand, while Jain and Gauhar are very excited about this wedding, their fans also have a lot of excitement about this special day. Gauhar is giving all the updates related to her wedding to the fans through social media. Recently, he has shared his digital wedding card on social media.While sharing this digital wedding card on her Instagram account, Gauhar wrote in the caption, Jab We Met #GAZAbKaHaiDin. In this digital wedding card of both the wedding, the entire story of the lockdown love story of both is shown in animated style. How the two met, how they proposed to each other and both decided to get married. Know Who is Gauhar Khan Fiance Zaid Darbar.

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान 25 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक तरफ जहां जैन और गौहर इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं वहीं उनके फैन्स में भी इस खास दिन को लेकर खासा एक्साइटमेंट है. गौहर ने अपनी शादी से जुड़ी सभी अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया अपना डिजिटल वेडिंग कार्ड शेयर किया है.गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये डिजिटल वेडिंग कार्ड शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, Jab We Met #GAZAbKaHaiDin. दोनों की शादी के इस डिजिटल वेडिंग कार्ड में दोनों की लॉकडाउन लव स्टोरी की पूरी कहानी एनिमेटेड अंदाज में दिखाई गई है. किस तरह दोनों की मुलाकात हुई, कैसे उन्होंने एक दूसरे को प्रपोज किया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. जानें कौन है गौहर खान के होने वाली पति ज़ैद दरबार ।

#ZaidDarbarKonHai